शुक्रवार को बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड के परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. बिहार बोर्ड 12 वीं के टॉपर्स की भी सूची जारी कर दी है.
कक्षा 12 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड, पटना (onlinebseb.in) पर देखा जा सकता है.
बिहार बोर्ड 12 वीं के टॉपर्स 2021 की सूची राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषित की है. बीएसईबी 12 वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के समय बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे. बिहार बोर्ड 12 वीं टॉपर्स 2021 की सूची नीचे दी गई है. इस साल मधु भारती ने 463 अंकों के साथ टॉप किया. बीएसईबी बोर्ड में इस बार 78.4 % छात्र उत्तीर्ण हुई है.
इसके अलावा जो छात्र टॉप किए हैं उनमें अमन राज, बाढ़ (पटना) – 470, नवीन कुमार – सोहसराय (नालंदा) – 470, मो. शाकिब, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) – 469, कल्पना कुमारी, रक्सौल (पूर्वी चंपारण) – 468, प्रियांशु राज, नूर सराय (नालंदा) – 466 शामिल हैं. नतीजों की घोषणा को लेकर हेवी ट्रैफिक के कारण सुबह से ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट्स क्रैश हैं.
.