उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में अवैध कब्जा ध्वस्तिकरण को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, विकासनगर में हटाई गई मजारें

Advertisement

देहरादून जिले के विकासनगर में अवैध कब्‍जा ध्‍वस्तिकरण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दे कि यहां मजारों को ध्‍वस्‍त किया गया है। कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज में वनकर्मियों ने मजार हटाने का काम शुरू कर दिया है।
हालांकि तिमली रेंज के जंगल से दो मजार हटाई गई हैं। रेंजर मुकेश कुमार के अनुसार रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में आधा दर्जन के आसपास मजार हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है।
बताया जा रहा यही कि यूजेवीएनएल की मुनादी के बाद शक्ति नहर डाकपथर के किनारे बसे लोगों ने अपने घरों से सामान निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। निगम प्रशासन फिलहाल सत्यापन की कार्रवाई कर रहा है जल्द ही अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा।

हालांकि डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्तिनहर किनारे की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटवाने को प्रशासन व यूजेवीएनएल अलर्ट मोड पर है। यहां जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों को तैनात किया गया है। जो खुद जमीन खाली नहीं करेंगे उनपर जेसीबी गरजेगी।
इसी के साथ वहीं अवैध कब्जाधारियों में घर टूटने को लेकर बेचैनी छाई है। जो सरकारी अधिकारियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विधायक तक अपनी गुहार लगा रहे हैं। जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अभय सिंह का कहना है कि 11 मार्च तक का अवैध कब्जाधारियों को स्वयं ही कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया था। स्वयं ही कब्जाधारी जमीन खाली कर दें तो ज्यादा अच्छा होता। निगम नहीं चाहता कि किसी को असुविधा हो।

Exit mobile version