ताजा हलचल

महंगाई का बड़ा झटका: एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, 100 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम

एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में फिर वृद्धि होने लगी है. साल के आखिरी महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ा दी है.

तेल कंपनियों द्वारा की गई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है और यह 2101 रुपये हो गई है. दिल्ली और मुंबई में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। कोलकाता में ये 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये पर मिल रहा है.

इसी तरह आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमत आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर देख सकते हैं.

Exit mobile version