उत्‍तराखंड

Big News: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच टीकाकरण ठप, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार

0

कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बता दे बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 14 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में तीन, अल्मोड़ा, पौड़ी व उत्तरकाशी में दो-दो और हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं कोरोना के 15 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में टीकाकरण ठप पड़ा है। राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन गत जनवरी से खत्म है, जबकि कोवैक्सीन भी 31 मार्च को खत्म हो गई है। ऐसे में टीकाकरण बंद हो चुका है।

प्रभारी अधिकारी टीकाकरण डा. अर्जुन सेंगर का कहना है कि राज्य में वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लग चुकी है। दूसरी डोज भी 92 प्रतिशत व्यक्तियों को लग चुकी है। हालांकि सतर्कता खुराक यानी वैक्सीन की तीसरी खुराक लगाने में लोग ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक 23 प्रतिशत को ही सतर्कता खुराक लगी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version