ताजा हलचल

बड़ी ख़बर: मणिपुर में उपद्रवियों के लिए जारी हुआ Shoot At Sight Order

Explainer: मणिपुर में उपद्रवियों के लिए जारी हुआ Shoot At Sight Order, आखिर कब और क्यों लिया जाता है यह फैसला

मणिपुर में इन दिनों हिंसा काफी बढ़ गई है, बता दे कि हर तरफ आगजनी और तोड़फोड़ के कारण स्थिति काफी बेकाबू हो गई है।

हालांकि ऐसे में सरकार ने हर तरफ सेना की तैनाती बढ़ा दी है। इस हिंसा के कारण लगभग 9,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

फिलहाल, राज्य सरकार को इस स्थिति के कारण नागरिकों की सुरक्षा का डर सता रहा है। बता दे कि बहुत सोच-विचार करने के बाद बीजेपी की नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार ने पुलिस को ‘शूट एट साइट’ का आर्डर दे दिया है।
आपको बता दें, यह ऑर्डर बहुत ही संवेदनशील परिस्थितियों में दिया जाता है। इस ऑर्डर को जारी करने का अर्थ है कि यदि प्रशासन को कही भी कोई शरारती तत्व नजर आता है तो, वो उसे वहीं गोली मार सकते हैं।

Exit mobile version