उत्‍तराखंड

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में शहरों का सैनिटाइजेशन शुरू, देहरादून नगर निगम कल करेगा शुरुआत

देहरादून में करोना वायरस प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है इस हर दिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसी के चलते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सेनिटाइजर किया जाएगा सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक वार्ड के मौहल्ले/सड़क/गली में व्यवासयिक प्रतिष्ठान /आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिड़काव किये जाने की कार्यवाही नगर निगम देहरादून राज्य की जा रही है।

जिसके क्रम में प्रथम चरण में 24.04.2021 को शहर के 50 वार्डों में संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव कराया जायेगा तथा दिनाॅकतीय चरण में शेष 50 वार्डों में संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव किया जायेगा।

Exit mobile version