उत्‍तराखंड

बड़ी ख़बर: हरिद्वार में जल्‍द दौड़ेगी Pod Taxi, हवा में बनेंगे स्‍टेशन

Pod Taxi

उत्तराखंड के हरिद्वार में जल्‍द 1380 करोड़ की पाड टैक्सी योजना साकार होगी। बता दे कि हरिद्वार शहरी क्षेत्र को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने तथा सार्वजनिक परिवहन को सरल और सुगम बनाने के लिए पाड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है।

हालांकि हरिद्वार शहर के लगभग सभी इलाकों को इससे जोड़ा जा रहा है।इस योजना को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए तैयार हो रही मेट्रो रेल परियोजना से जोड़कर विकसित किया जा रहा है।

इसी के साथ आपको बता दे कि हरिद्वार में पाड टैक्सी योजना के स्टेशन और रूट को इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है, जिससे कि वह उत्तराखंड मेट्रो परियोजना के तहत देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की सहयोगी बन सके।

हालांकि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो रेल चलाने को लेकर सहमति बन चुकी है और ट्रेन के रूट को लेकर खाका तैयार हो चुका है।

Exit mobile version