फिल्म दुनिया के सर्वविख्यात अभिनेता और कन्नड़ के सुपरस्टार ‘अप्पू’ यानि पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विक्रम हॉस्पिटल के डॉ. रंगनाथ नायक ने बताया, एक्टर पुनीत राजकुमार को सुबह 11.30 बजे सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत खराब थी. पुनीत राजकुमार का आईसीयू में इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने 46 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
वहीं जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई तब से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं . क्रिकेटर वेंकटेस ने ट्वीट कर बताया, ‘पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं. फैंस से प्रार्थना है कि वो शांति बनाए रखें और उनके परिवार का सहयोग करें.’
बता दें, मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता पुनीत राजकुमार ने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी. हर फिल्म में उनके शानदार अभिनय को सराहा जाता रहा है. साल 1986 में सुपरहित और उसके बाद बेट्ट हूवु के लिए बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
#WATCH | People gather outside Vikram Hospital, Bengaluru where actor Puneeth Rajkumar has been admitted
— ANI (@ANI) October 29, 2021
"He was brought with history of chest pain at 11:40 am, was non-responsive & in Cardiac Asystole, Advanced cardiac resuscitation has been initiated," said hospital statement. pic.twitter.com/0bXI2mLB2z