एक नज़र इधर भी

बड़ी खबर! एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है जेट एयरवेज

Advertisement

अप्रैल 2019 से बंद चल रही विमान कंपनी जेट एयरवेज एक बार फिर आसमान में उड़ान भरने की तैयारी में है.  कंपनी के नए मालिकों कार्लरॉक-जालान ने आज दी हुई जानकारी में यह बताया कि जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही से अपनी घरेलू उड़ानें शुरू कर देगा. और कैप्टन सुधीर गौर जेट एयरवेज के एक्टिंग CEO होंगे.

कंसोर्टियम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ ट्रैक पर है, जो पहले से ही री-वैलिडेशन के लिए प्रक्रिया में है.

2019 में बंद हुई इस एयरलाइन को फिर से चलाने के लिए कार्लरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान की कंसोर्टियम ने अक्टूबर 2020 में बोली जीती थी. 22 जून को कार्लरॉक-जालान का रिजोल्यूशन प्लान नेशनल कंपनील लॉ ट्रिब्युनल (NCLT) ने मंजूर किया था. NCLT से मंजूरी के बाद कंसोर्शियम हवाई सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है. इसके बाद NCLT की मुंबई बेंच ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और विमानन मंत्रालय को जेट एयरवेज को स्लॉट देने के लिए जून 2022 से 90 दिनों का समय दिया है.

जेट एयरवेज के एक्टिंग CEO कैप्टन गौर ने बताया कि हमने पहले ही 150 से ज्यादा फुल टाइम कर्मचारियों को हायर कर लिया है. इसके अलावा वर्ष 2022 तक सभी कैटेगरीज में 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की भर्तियां शुरू करेंगे.

Exit mobile version