उत्‍तराखंड

बड़ी खबर: प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

देहरादून: 10 मार्च को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आज सोमवार 21 मार्च को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई. हालांकि अब से कुछ देर बाद 11 बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

आज विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड को मिल जाएगा नया मुख्यमंत्री
आज सोमवार शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. यह बैठक शाम चार बजे होगी. जिसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे. भाजपा हाईकमान ने भी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश भी दिया है. इस बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक चुना गया है. जिनके रविवार की शाम या सोमवार दोपहर त‍क देहरादून पहुंच जाने की संभावना है.

Exit mobile version