देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। अब एक और बड़ी खबर मिली है, सीएम तीरथ ने जिला अधिकारियों की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल बंद रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारियों की बैठक में टिहरी के डीएम को निर्देश दिए कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी में चल रहे कटिंग और सड़क चौड़ीकरण के कार्य के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक मार्ग को पूर्ण रूप से बंद रखा जाए। सीएम ने आदेश दिया कि वाहनों का आवागमन वैकल्पिक रास्तों से होगा।
आपको बता दें कि बीते दिन ही ये रास्ता बंद हो गया था। तोताघाटी में कटिंग और सङक चौङीकरण का कार्य चल रहा है। यातायात के कारण बार बार काम को रोकने से काम की गति प्रभावित होती है वहीं यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है।
इस दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तोताघाटी को कुछ दिनों तक बंद करने के निर्देश दिये है।