पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार तो बढ़ ही रही है. साथ में संक्रमण के मामलो में भी कमी नज़र आ रही रही है. इसी बीच एक अच्छी खबर है कि देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले माह यानी अक्टूबर से शुरू किया जायेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के मुताबिक कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी. इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी. बल्कि भारत ने भी जायडस कैडिला वैक्सीन को आपात अनुमति पिछले महीने 20 अगस्त को दे दी थी.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी.
बता दें कि जायकोव-डी दुनिया की पहली प्लैसमिड डीएनए वैक्सीन है. इसे तीन डोज में दिया जाएगा. पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद और तीसरी डोज 56 दिन के बाद दी जाएगी.
वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी 2 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर कोवावैक्स का दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है।