ताजा हलचल

कोरोना के नए मामलो में बड़ी गिरावट, लगातार दूसरे दिन सामने आए 20 हजार से कम मामले

0

देश में कोरोना महामारी से राहत के संकेत नज़र आने लगे हैं. महामारी को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत की खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार से कम मामले यानि 18,870 नए मामले सामने आए हैं और 378 लोगों की मौत हुई है. वही 28,178 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल भारत में कोरोना के 2,82,520 एक्टिव मरीज हैं.

पिछले दिन की बात करे तो मंगलवार को 18,795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी हुए थे.

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,870
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,178 
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 378
देश में कुल मामले: 3,37,16,451
देश में कुल रिकवरी: 3,29,86,180
देश में सक्रिय मामले: 2,82,520 
देश में कुल मौतें: 4,47,751  


इसी बीच भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,66,63,490 के पार हो गया है. वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 54,13,332 डोज लगाई गईं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version