बड़ी चर्चा! टी-20 के बाद आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली!

गुरूवार को विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के ऐलान किया था. इसके बाद इस बात पे चर्चा की जा रही है कि क्या कोहली रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ देंगे? क्योंकि अभी तक विराट कोहली आरसीबी को विजेता बनाने में नाकाम रहे हैं.

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल अगर आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रहती है तो हो सकता है कि कोहली आरसीबी की भी कप्तानी भी छोड़ देंगे.

इस बारे में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने ‘इंडिया न्यूज’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि ‘जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट को ना जीतने की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उनके रिकॉर्ड्स को देखते हुए यह कोई बड़ा टैग है. वह सबसे सफल कप्तान में से एक हैं और मैं तीनों ही फॉर्मेट की बात कर रहा हूं. तो आप एक कप्तान को इस बात पर जज नहीं कर सकते हैं कि उसने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती है. उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं कि उन्होंने बतौर कप्तान और खिलाड़ी देश के लिए क्या किया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जहां तक आईपीएल की बात है तो, मुझे लगता है कि आरसीबी की कप्तानी भी एक वक्त पर छोड़ देंगे और फ्रेंचाइजी के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. यह उनके लिए बेहतर होगा और विराट टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस होकर खेल पाएंगे.’

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles