उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में तीन अक्तूबर को हुए एक दर्दनाक हादसा- किसानों को थार गाड़ी से कुचले जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और उसके करीबी अंकित दास की लाइसेंसी हथियार से फायरिंग हुई थी. अब वहीं बैलिस्टिक रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है. इस समय दोनों ही आरोपी लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद हैं.
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मामले से जुड़े जिन साक्ष्यों को जांच के लिए भेजा गया था उनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है. जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
आपको बता दें कि हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी.