उत्तराखंड में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए शासन ने कोविड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आदेश जारी कर कोविड-19 को लेकर जारी सख्त प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है. हालांकि कुछ नियमों का अब भी पालन करना जरुरी है.
मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 24 माह में महामारी प्रबंधन के लिए विभिन्न तरह की क्षमताओं का विकास किया गया है. इसके साथ ही आम लोगों में भी कोविड के प्रति जागरूकता बढ़ी है. उन्होंने यह भी बताया कि 22 मार्च को देश में कुल सक्रिय केस की संख्या मात्र 23,913 रही, इसी तरह उत्तराखंड में भी संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए राज्य में सभी पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड की रोकथाम के लिए दो गज की दूरी, फेस मास्क और हाथ धोना जैसे सुरक्षात्मक उपाय जारी रहेंगे.