दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: 25 फरवरी से 12 मार्च तक होगा बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर नाटक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने आज बताया कि ‘बाबा भीम राम अंबेडकर साहब के जीवन पर नाटक 25 फरवरी से 12 मार्च तक रोजाना नाटक किया जायेगा. यह दो शो होंगे. इन शो की टिकट मुफ्त होंगी. इसमें रोहित रॉय बाबा साहेब का किरदार निभाएंगे. इसके कार्यक्रम के लिए 100 फुट बड़ा और 40 फुट का रिवॉल्विंग स्टेज़ लगाया जाएगा. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेज शो, मैगा इवेंट है. मैं आम लोगों से अपील करूंगा कि वो आएं और शो देखकर बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से शिक्षा लें.’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि ‘दिसंबर महीने में दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर हम बहुत बड़ा नाटक करेंगे. यह नाटक 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रोन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. यह कार्यक्रम अब 25 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रहा है.’

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles