ताजा हलचल

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: कल से श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खुल जाएगा करतारपुर कॉरिडोर

Advertisement

पंजाब में चुनावी माहौल के बीच केंद्र सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर खोलने का एलान कर दिया. गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है. बता दें कि करतारपुर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा.

स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और मुझे यकीन है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पूरे देश में खुशी और खुशी बढ़ेगी.”

करीब डेढ़ साल पहले कोरोना महामारी के चलते कारिडोर को बंद कर दिया गया था. तकरीबन 20 महीनों के बाद करतारपुर कॉरिडोर खुला तो इसके लिए सबसे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के अलावा 72 घंटे से कम समय की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट भी चाहिए होगी.

Exit mobile version