क्रिकेट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल श्रेयस अहमदाबाद टेस्ट से बाहर, वनडे खेलने पर भी संशय

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि उन्हें मैच के तीसरे दिन पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था।

इसके बाद वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। बताया जा रहा है कि अब दूसरी पारी में भी वह उपलब्ध नहीं होंगे। श्रेयस की इस चोट ने उनके वनडे सीरीज में खेलने पर भी संशय खड़ा कर दिया है।

हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो रही है। सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में शुक्रवार को होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा।

Exit mobile version