ताजा हलचल

यूपी चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह ने दिया इस्तीफा- आज भाजपा में होंगे शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले आज यूपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. एक दिन पहले ही चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित किए गए कांग्रेस नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह भाजपा के नई दिल्ली मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता लेंगे.

बता दें कि आरपीएन सिंह को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. वह 2009 में तत्कालीन पडरौना सीट से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं और यूपीए- 2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

उधर, एक के बाद एक नेताओं के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है.

Exit mobile version