ताजा हलचल

पंजाब सरकार का बड़ा एलान: किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों की याद में बनेगा खेल स्टेडियम

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में अब पंजाब सरकार एक खेल स्टेडियम का निर्माण करवाएगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है. बता दें कि यह स्टेडियम श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव हरिपुर उर्फ रोडमाजरा में बनाया जाएगा. इस स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए चार किसानों व एक पत्रकार के परिवारों को लखनऊ में आर्थिक सहायता दी गई.हर परिवार को 50-50 लाख रुपये दिए गए.

पत्रकार स्वर्गीय रमन कश्यप की पत्नी आराधना कश्यप, मां संतोष कुमारी व पिता रामदुलारे, मारे गए किसान सरदार नक्षत्र सिंह की पत्नी जसवंत कौर, लवप्रीत सिंह के पिता सरदार सतनाम सिंह, दलजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर और गुरविंदर सिंह के पिता सरदार सुखविंदर सिंह को चेक सौंपे गए.

Exit mobile version