उत्‍तराखंड

मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा: उत्तराखंड पुलिस एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

0
सीएम धामी

कोरोना काल में हर किसी को कठिन परिस्तिथि से गुजरना पड़ा. कई लोगो कि जाने चली गयी, कई लोग बेरोजगार होगये , लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग थे, जो साथ खड़े थे. जिन्होंन लोगों की हरसंभव मदद की.इसी उपलक्ष में राज्य सरकार ने इनको सम्मानित करने के लिए बड़ा कदम आगे बढ़ाया है.

राज्य सरकार ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देके उनके काम को सम्मानित करेगी. इसमें पुलिसकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि देकर उनके काम का सम्मान किया जाएगा.

पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिए इंस्पेक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एकमुश्त 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए.

इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण विभाग भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देगा. विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पांच महीने तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी किए हैं.

गुरुवार को गृह विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग ने पुलिसकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी किए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version