उत्‍तराखंड

भगत-इंदिरा विवाद:बंशीधर ने विवादित बोल पर जताया खेद तो हृदयेश ने कही यह बात, पढ़िए

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्दयेश के लिए विवादित बोल पर तूफान उठने के बाद भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था, अगर वे आहत हुई हैं तो सम्मानपूर्वक अपने बयान वापस लेता हूं।

मंगलवार को भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष भगत ने भीमताल में कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान नेता प्रतिपक्ष को लेकर रौ में विवादित टिप्पणी कर दी थी। कांग्रेस ने इस पर भगत व भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए हमला शुरू कर दिया था।

देर रात सीएम त्रिवेंद्र रावत की तरफ से ट्वीट के जरिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा से इस बात पर क्षमा मांगने के बाद बुधवार को भगत ने भी अपने शब्द वापस ले लिए हैं। भगत ने कहा कि मेरे मुहं से निकले एक शब्द से नेता प्रतिपक्ष आहत हुई हैं, ऐसा जानकारी में आया है।

जबकि उनका इसके पीछे कोई मंशा नहीं थी और यह उन्होंने सामान्य तौर पर यह बात कही। नेता प्रतिपक्ष से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं, वे बुर्जुग और मेरे सीनियर भी हैं, उनके अपमान की कभी सोच ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वह तथा उनकी पार्टी महिलाओं के सम्मान के प्रति संकल्पित है। उनके शब्द से अगर नेता प्रतिपक्ष को कोई कष्ट पंहुचा तो वह खेद व्यक्त करते हुए अपने शब्द सम्मान सहित वापस लेते हैं।

Exit mobile version