बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके में एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष डेनियल (29) को केरल के कोझिकोड जिले के नरवन्नूर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस ने उसकी तलाश में तीन राज्यों—कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल—में करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेंगलुरु से भागकर होसुर, सलेम होते हुए केरल के कोझिकोड में अपने रिश्तेदार के घर में शरण ली थी। पुलिस ने उसके दोपहिया वाहन के नंबर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की।
घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 74 (महिला की मर्यादा भंग करने की नीयत से हमला), 75 (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
आरोपी को सोमवार को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी।