ताजा हलचल

बंगाल: जिस लोकगायक के घर अमित शाह ने खाया था खाना, वो ममता के मंच पर पहुंच गए

0

‘तोमे ह्रदय माझरे राखबो, छेरे देबो ना’ बीरभूम के लोकगायक बासुदेव बाउल ने पिछले 10 दिन में 2 अवसरों पर इस गीत को दो लोगों के लिए गाया. इस गीत का मतलब ये है कि ‘मैं आपको हमेशा अपने दिल में रखूंगा, कभी नहीं छोड़ूगा.’

गृह मंत्री अमित शाह की मेहमाननवाजी कर रहे बासुदेव बाउल ने पहले उनके लिए ये गीत गाया, फिर 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए उन्होंने यही गीत की पंक्तियां दोहराईं. सवाल ये है कि बंगाल के चुनावी मौसम में बासुदेव बाउल अपने दिल में किसको रखेंगे?  

देवी राधा और भगवान कृष्ण के प्रेम पर आधारित इस बांग्ला लोकगीत को बासुदेव बाउल ने 20 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गाया था.

तब अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर थे और 20 दिसंबर को वे दोपहर का खाना खाने के लिए बासुदेव बाउल के घर में गए थे. बासुदेव बाउल ने अमित शाह समेत दूसरे बीजेपी नेताओं का भोजन परोसने से पहले ये गीत सुनाया फिर भोजन कराया. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version