देशभर में एक तरफ भले ही कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हो और हर रोज संक्रमण के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हों। लेकिन देश के कुछ हिस्सों में चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है। इनमें से ही एक राज्य बंगाल है। जहां विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में राज्य में तमाम राजनीतिक दलों के नेता जमकर प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।
कई बड़े नेता ने राज्य में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं नेताओं ने जमकर रोड शो भी किए हैं। इसी बीच बंगाल में टीएमसी का सपोर्ट करने पहुंची सपा सांसद जया बच्चन ने भी बुधवार को हावड़ा और शिवपुर में रोडशो किया। लेकिन इस रोड शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जो शायद जया बच्चन और टीएमसी के लिए ही नुकसानदायक साबित हो सकता है।
दरअसल इस रोड शो के दौरान सपा सांसद जया बच्चन एक सजी हुई गाड़ी पर खड़ी होकर रोड शो कर रही थीं और हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। इसी बीच अचानक ही एक समर्थन उनकी गाड़ी पर खड़े होकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है, जिस पर उन्हें गुस्सा आ जाता है और वे उस समर्थक को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार देती हैं।