उत्‍तराखंड

चुनाव से पहले उत्तराखंड में मतदाता सचल वाहन मतदान के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

Advertisement

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सोमवार को राजधानी देहरादून से मतदाता सचल वाहनों को रवाना किया.

उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस सचल वाहनों को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के वोटरों को जागरूक करने के साथ नए वोटरों को भी पंजीकृत कराना है. महिलाओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह सचल वाहन कुमायूं और उत्तराखंड के सभी जिलों में जाएंगे. इस मतदाता सचल वाहन के साथ नुक्कड़ नाटक की टीम भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे. यह अभियान फिलहाल 15 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों में चलेगा.

Exit mobile version