दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल सरकार फिर से शराब को और सस्ता करने पर विचार कर रही है. ऐसे में अब दिल्ली में ताजा बीयर को सस्ता करने की तैयारी हो रही है. ताजा बीयर एक बेहद लोकप्रिय ब्रांड है. जानकारों का कहना है कि इसकी अनुपलब्धता रेस्तरां-बार में बिक्री को प्रभावित करती है.
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में लोग महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और सरकार का ध्यान सिर्फ शराब बेचने पर है. सरकार विकास की बजाय घर-घर शराब पहुंचाने की जुगत में लगी है. इससे दिल्ली नशे की राजधानी में तब्दील हो जाएगी.
उधर भाजपा ने भी दिल्ली सरकार पर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन कर शराब की दुकानें खोलने का आरोप लगाया है. ऐसे में भाजपा के विरोध के कारण नियमों का उल्लंघन कर खोले गए शराब के कई ठेके सील किए गए हैं. नए ठेकों में शराब चखने की अनुमति देना गलत है। इससे ठेके पर शराब पीने वालों की भीड़ लगेगी. इस कारण कानून व्यवस्था की परेशानी होगी.