कोरोना से संक्रमित हुए बराक ओबामा, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ओबामा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बराक ओबामा, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है. मिशेल संक्रमित नहीं हैं.’’

ओबामा ने सभी अमेरिकियों से अपील की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद वे टीकाकरण अवश्य कराएं. उन्होंने कहा, ‘यह इस बात की याद दिलाता है कि भले ही मामलों की संख्या कम हो गई है, पर आपको टीकाकरण कराना चाहिए और बूस्टर खुराक लेनी चाहिए, ताकि आप में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हों और आप अन्य लोगों को संक्रमित नहीं करें.’

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles