ताजा हलचल

आजम खान की जमानत याचिका पर 2 मई को होगी सुनवाई

आजम खान की इस बार की ईद अपने परिवार के साथ होगी या फिर जेल में ही, इसपर 2 मई को फैसला होगा. सुप्रीम कोर्ट ने शत्रु संपत्ति मामले में उनकी जमानत याचिका पर यही तारीख चुनी. गौरतलब है कि आजम खान के वकील की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई थी. जिसमे कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित करने के बाद लंबे अर्से से फैसला लंबित रखा है. वहीं इस मामले में हाईकोर्ट 4 मई को अपना फैसला सुना सकता है.

बता दें कि 2019 में सांसद बनने के बाद आजम खान पर कुल 72 मामले दर्ज हुए थे. इनमें से 71 में उन्‍हें जमानत मिल चुकी है. सिर्फ एक मामला शत्रु सम्‍पत्ति का रह गया है. आजम खान पर 2019 में अजीमनगर थाने में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था.

Exit mobile version