उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक आजम खान ने विधानसभा सदस्य के रूप में आज शपथ ली. आजम खान योगी सरकार के सत्ता में वापसी होने के बाद पहले विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान रुकेंगे या नहीं.
विधानसभा सत्र 2022 शुरू होने से एक दिन पहले यानी 22 मई को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा मंडल दल की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सपा विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के न पहुंचने पर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई थी. वहीं रविवार को रामपुर में आजम खान ने सत्र में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि क्यों नहीं जाऊंगा. मैं चुना गया हूँ और विधानसभा मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है, उस हाउस में 10वीं बार जाऊंगा.