सामने आया आयशा का सुसाइड लेटर, ‘तुम्हारी आंखों पर मैं फिदा थी, लेकिन…’

आयशा आत्महत्या मामले में आये दिन नए नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच आयशा का एक सुसाइड लेटर सामने आया है। अहमदाबाद की 23 वर्षीय आयशा को लेकर कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच आयशा आत्महत्या मामले में आयशा के पिता और उनके वकील ने कोर्ट में वो लेटर पेश किया है जिसे आत्महत्या से पहले आयशा ने अपने पति के नाम लिखा था.

इसमें आयशा ने अपनी पूरी आपबीती लिखी है. दरअसल, पिछले दिनों अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में इस मामले को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. लोग सोशल मीडिया के जरिए आयशा के लिए इंसाफ की मांग करने लगे थे.

इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए राजस्थान के पाली से आयशा के पति आरिफ को गिरफ्तार किया था.

दरअसल, पिछले दिनों अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में इस मामले को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. लोग सोशल मीडिया के जरिए आयशा के लिए इंसाफ की मांग करने लगे थे. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए राजस्थान के पाली से आयशा के पति आरिफ को गिरफ्तार किया था.

इसी बीच शनिवार को आत्महत्या मामले में जब आरिफ की रिमांड खत्म होने के बाद उसे पेश किया गया तभी आयशा के पिता के वकील जफर पठान ने कोर्ट में आयशा द्वारा लिखा गया एक लेटर पेश किया. यह खत आयशा ने आरिफ को लिखा था जिसमें उसने लिखा था तुमने अपनी करतूत को छुपाने के लिए मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया जबकि आसिफ मेरा बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट भाई है.

लेटर में आयशा ने आरिफ के जरिए खुद पर किए गए जुल्मों के बारे में भी लिखा है. आयशा ने लिखा कि तुमने मुझे 4 दिन के लिए कमरे में बंद कर दिया था, न खाना दिया था न पानी दिया था और मैं उस वक्त गर्भवती थी. तब भी तुम नहीं आए मेरी मदद के लिए और जब आए तब मुझे खूब पीटा था जिसकी वजह से मेरा लिटिल आरू आसिफ मर गया, अब मैं उसके पास जा रही हूं.

इसी लेटर में आयशा आगे लिखती है कि मैंने कभी तुम्हें धोखा नहीं दिया है तुमने हंसती खेलती दो जिंदगियों को उजाड़ दिया है. आई लव यू कुकू, मैं गलत नहीं थी बल्कि तुम्हारा स्वभाव ही गलत था. तुम्हारी आंखों पर मैं फिदा थी, लेकिन क्यों यह मैं अगले जन्म में ही बता पाऊंगी. इतना लिखने के बाद आयशा लिखती है लव यू, योर वाइफ आयशा आरिफ.

इसी लेटर में आयशा आगे लिखती है कि मैंने कभी तुम्हें धोखा नहीं दिया है तुमने हंसती खेलती दो जिंदगियों को उजाड़ दिया है. आई लव यू कुकू, मैं गलत नहीं थी बल्कि तुम्हारा स्वभाव ही गलत था. तुम्हारी आंखों पर मैं फिदा थी, लेकिन क्यों यह मैं अगले जन्म में ही बता पाऊंगी. इतना लिखने के बाद आयशा लिखती है लव यू, योर वाइफ आयशा आरिफ.

इसके साथ ही इस आत्महत्या मामले में जांच कर रही रिवर फ्रंट पुलिस को आयशा और आरिफ दोनों का ही मोबाइल हाथ लग चुका है. अब पुलिस को यह लेटर भी मिल चुका है जिसकी अब फॉरेंसिक जांच होने के बाद चार्जशीट फाइल की जाएगी.

इसके साथ ही इस आत्महत्या मामले में जांच कर रही रिवर फ्रंट पुलिस को आयशा और आरिफ दोनों का ही मोबाइल हाथ लग चुका है. अब पुलिस को यह लेटर भी मिल चुका है जिसकी अब फॉरेंसिक जांच होने के बाद चार्जशीट फाइल की जाएगी.

इसके साथ ही इस आत्महत्या मामले में जांच कर रही रिवर फ्रंट पुलिस को आयशा और आरिफ दोनों का ही मोबाइल हाथ लग चुका है. अब पुलिस को यह लेटर भी मिल चुका है जिसकी अब फॉरेंसिक जांच होने के बाद चार्जशीट फाइल की जाएगी.

तीन साल पहले जब आयशा की शादी हुई थी, तो आयशा के पिता ने एक घर भी बेच दिया था ताकि बेटी की शादी धूमधाम से हो सके. लेकिन आयशा के शौहर आरिफ का मन फिर भी नहीं भरा. वो लगातार दहेज की मांग करता रहा था.

बता दें कि आयशा ने 2020 में आरिफ और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला अहमदाबाद के वटवा पुलिस थाने में दर्ज करवाया था. जिसे लेकर आरिफ और उसके परिवार वालों की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी. इसके बाद आरिफ के परिवार वाले बेल पर छूट गए थे.

जानकारी के मुताबिक, आरिफ ने आयशा से शादी जरूर की थी. लेकिन उसका राजस्थान की ही एक और लड़की से अफेयर था. वो आयशा के सामने ही अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था. और जो पैसे वो आयशा के घरवालों से दहेज के नाम पर लेता था, वो अपनी इसी प्रेमिका पर लुटाता था. इसी वजह से आयशा डिप्रेशन में थी. मगर उसकी ज़िंदगी की उम्मीद तब टूट गई, जब पेट में ही आयशा के बच्चे की मौत हो गई.

यह पूरा मामला तब चर्चा में आया था जब बीती 25 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसने कहा कि जितनी भी जिंदगी मिली, सुकून है. अब वह खुदा से मिलना चाहती है.

मुख्य समाचार

दिल्ली: महिला सम्मान योजना सवालों के घेरे मे, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली| अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए...

कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

Topics

More

    कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

    राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

    Related Articles