Kanpur Test 3rd Day: तीसरे दिन तक टीम इंडिया के पास 63 रनों की बढ़त, स्कोर 14/1 रन

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए बगैर किसी नुकसान के 129 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 296 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया को पहली पारी में 49 रन की बढ़त मिली थी ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद उसके पास कुल बढ़त 63 रन की हो गई है. पुजारा 9 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं.

काइल जैमीसन ने पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका दिया. गिल जैमीसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए थे.

इससे पहले अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.और पूरी टीम 142.3 ओवर 296 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए. अपनी पहली पारी में 345 रन का स्कोर खड़ा करने वाली टीम इंडिया को 49 रन की बढ़त हासिल हुई. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 और विल यंग ने 89 रन बनाए.

टीम इंडिया को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने 151 के स्कोर पर विल यंग के रूप में दिलाई. विल यंग अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे शानदार ढंग से श्रीकर भरत के हाथों लपके गए.

विल यंग के आउट होने के बाद टीम इंडिया के लिए दरवाजे खुल गए. उसके बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड को 10 विकेट झटक लिए.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम के बीच हुई नाबाद शतकीय पारी की बदौलत कम उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 129 रन बना लिए हैं. विल यंग 180 गेंद में 75 और टॉम लैथम 165 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे थे .

शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को 345 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 57 ओवर में बगैर किसी नुकसान ने 129 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम अभी भी टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 216 रन पीछे थी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, विल यंग, रचिन रविन्द्र, विल समरविले, एजाज पटेल, टिम साउथी और काइल जेमीसन.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles