एक नज़र इधर भी

अवनि लेखरा ने रचा इतिहास: टोक्यो पैरालिम्पिक्स में भारत को मिला पहला गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारत की महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 19 साल की इस शूटर ने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए इतिहास रच दिया. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है.

अवनि ने कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है. चीन की सी झांग (248.9 अंक) ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जबकि यूक्रेन की इरीना स्खेतनिक (227.5 अंक) ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. अवनि की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

जबकि पुरुषों की डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने रजत पदक अपने नाम किया. भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. जबकि सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.इस मेडल के साथ ही भारत को अब पैरालिंपिक में 5 मेडल आ गए हैं. 

Exit mobile version