आई शपथ की शुभ घड़ी: देवभूमि को आज मिलेगी नई सरकार, धामी के राजतिलक में दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

आज देवभूमि को नई सरकार मिलने जा रही है. इसके साथ पुष्कर सिंह धामी दोबारा राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं. ‌राजधानी देहरादून में धामी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जबरदस्त हलचल है. शपथ समारोह को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियां इधर से उधर दौड़ने में लगी हुई हैं. कार्यकर्ता इसलिए उत्साहित हैं कि उनके नेता भी मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं. इसके साथ पुष्कर सिंह धामी के हजारों समर्थक भी परेड ग्राउंड में डटे हुए हैं. शपथ समारोह को लेकर भाजपा विधायक नए-नए कुर्ते पहन कर तैयार हो गए हैं. हो सकता है मंत्री पद की दौड़ में उनका भी नाम आ जाए.

समारोह को लेकर देहरादून को भाजपा ने झंडी, बैनर और पोस्टरों से सजा दिया है. यह पहला मौका होगा जब भाजपा के इतनी बड़ी संख्या में दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं. आज दोपहर 2:30 बजे पुष्कर सिंह धामी राज्य के 12वें मुख्यमंत्री पद की परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे. ‌इसी को लेकर धामी ने सुबह गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. धामी के शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता आ रहे हैं. इनके अलावा योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे.

इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पुष्‍कर सिंह धामी के नेतृत्‍व में भाजपा को चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला. बता दें कि विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 70 सीटों में से 47 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस को 19 सीट, बसपा को दो सीट और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी विजयी रहे। दून के परेड ग्राउंड में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 20 हजार पुलिस बल तैनात हैं.पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में इस बार कौन-कौन नेता शामिल होंगे पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles