उत्‍तराखंड

औली बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार, तेज हुई होटलों में बुकिंग

Advertisement

औली में मंगलवार को जमकर हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान फिर से औली की ओर खींच लिया है। बर्फबारी के बाद औली के होटलों में बुकिंग तेज हो गई है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है। औली में इस समय एक फीट तक बर्फ जम गई है।

औली के पर्यटन व्यवसायी सर्दियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यहां बर्फबारी होने पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। खासकर क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर यहां खासी भीड़ लगी रहती है। यदि बर्फबारी अच्छी हो जाए तो सारे होटल, लॉज व होम स्टे फुल रहते हैं।

औली के होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने बताया कि दिसंबर के शुरू में काफी कम बुकिंग आ रही थी, लेकिन मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद बुकिंग में तेजी आ गई है। बुकिंग के लिए लगातार फोन आ रहे हैं।

Exit mobile version