उत्‍तराखंड

ट्रेन से ऋषिकेश से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें! 12 दिन नहीं चलेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस

ट्रेन से ऋषिकेश से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन 12 दिन रद्द रहेगा.

दरअसल लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां और महगांवा स्टेशन के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के चलते मेगा ब्लॉक लिया गया है. जिसके चलते 24 जून से 3 जुलाई तक रेल सेवाएं बाधित रहेंगी. मेगा ब्लॉक के चलते इस रूट पर चलने वाली करीब एक दर्जन रेल सेवाएं रद्द रहेंगी. ऋषिकेश से हावड़ा के बीच संचालित होने वाली वाली योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी 12 दिन तक रद्द रहेगा.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश 21 जून से दो जुलाई तक निरस्त रहेगी. जबकि योगनगरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा का संचालन भी 23 जून से 4 जुलाई तक रद्द रहेगा. बता दें कि ऋषिकेश-हावड़ा के बीच हावड़ा एक्सप्रेस हर दिन संचालित की जाती है. यह रेल सेवा सुबह साढ़े पांच बजे ऋषिकेश पहुंचती है, जबकि रात को 10 बजकर 50 मिनट पर ऋषिकेश से रवाना होती है.

Exit mobile version