उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में खाकी पर हमला..महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर घसीटा, वर्दी भी फाड़ी

उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की खबर सामने आई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर रुद्रपुर से है जहां एक पति का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। खबर है कि इस मामले में पति की तरफ से केस दर्ज कराया गया था।

पति और पत्नी फिलहाल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को पत्नी जबरन ससुराल आ धमकी। इसके बाद उसने पति से केस वापस लेने की जिद की। पति ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में खबर की और पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर महिला कॉन्स्टेबल लीला आर्य ने महिला को चौकी चलने के लिए कहा। इससे महिला को गुस्सा आ गया और उसने मोहल्ले के ही बबलू और उसकी पत्नी मरियम की मदद से महिला पुलिसकर्मी लीला आर्य की पिटाई कर दी। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी लीला आर्य की वर्दी फट गई और वह घायल हो गई।

आरोप ये भी है कि आरोपियों ने महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर घसीटा..किसी तरह से पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया।

इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version