अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह एक बार फिर से हमला किया गया है. सुबह करीब 6.40 बजे काबुल के सलीम कारवां इलाके में 5 रॉकेट्स दागे गए.
हालांकि हमलावर की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. रॉकेट्स के कारण पूरा शहर धुंआ धुंआ हो गया, कई जगह आग भी लग गई थी और कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है.
इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकी धमाकों में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमे 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे.
सैनिकों की मौत के बाद 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और 28 अगस्त को आतंकी संगठन आईएसआईएस (K) के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका इन मौतों को नहीं भूलेगा और इसका बदला लेगा.
बता दें कि अमेरिका ने अब तक काबुल हवाई अड्डे से 114,000 से अधिक लोगों का रेसक्यू किया है.
Afghanistan: As many as five rockets were fired at Kabul airport but were intercepted by a missile defense system, reports Reuters quoting a US official
— ANI (@ANI) August 30, 2021