अतीक के करीबी ने ही ले ली उसकी जान? डबल क्रॉस थ्योरी से सब है हैरान

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें नए खुलासे सामने आ रहे हैं। डबल मर्डर में अब पुलिस डबल क्रॉस की जांच कर रही है। दरअसल, पुलिस की जांच में माफिया अतीक को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने कस्टडी में खुद के ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी। अतीक अहमद अपने ऊपर हमला करवाकर अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था।

अतीक को लगता था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी। इस खुलासे के बीच पुलिस एक थ्योरी पर जांच कर रही है कि कहीं अतीक को किसी ने डबल क्रॉस तो नहीं कर दिया।

जानकारी के मुताबिक खुद पर हमला करवाने के लिए अतीक ने अपने जिस करीबी को चुना वह गुड्डू मुस्लिम था। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के काफिले पर हमला करवाने के लिए पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से संपर्क भी किया था।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं लवलेश, अरुण और सनी को अतीक पर फेक हमले के लिए ही तो नहीं सेलेक्ट किया गया था और अतीक की गैंग के ही किसी ने इस हमले को लेकर माफिया को डबल क्रॉस कर दिया। कहीं अतीक की गैंग के किसी गद्दार ने अतीक पर नकली हमला करने के बजाय सीधे दोनों को मारने की सुपारी तो नहीं दे दी। इस शक की सुई गुड्डू मुस्लिम की तरफ उठ रही है।

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles