ताजा हलचल

वाराणसी में सातवें चरण का 7 मार्च को होना है विधानसभा चुनाव

0

बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण में 7 मार्च को चुनाव होना है. इसी को लेकर 4 और 5 मार्च को पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम यहां रोड शो के अलावा चुनावी जनसभा भी करेंगे. लेकिन उससे पहले दीदी वाराणसी पहुंच रहीं हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक ही मंच पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम ममता ने 7 फरवरी को कहा था कि ‘मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाऊंगी. मैं जानती हूं कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है. मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा की जीत हो.’ बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अखिलेश यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं. पिछले साल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी के समर्थन में अपनी पार्टी के नेताओं को प्रचार के लिए भेजा था.

Exit mobile version