ताजा हलचल

कानपुर में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मेरी मस्जिद शहीद हो गई और सपा-बसपा’-कांग्रेस आखें मूंदे रहीं’

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आये दिन हर पार्टी का एक-दूसरे पर सियासी वार जारी है. इसी बीच अब एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी सामने आये है. ओवैसी ने कानपुर में एक जनसभा में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा क‍ि “मेरी मस्जिद शहीद हो गई. जिन लोगों ने इसे कलंकित किया, उन्होंने भारत की नींव और कानून के शासन को बाधित करने का काम क‍िया है. क्या सपा, बसपा या कांग्रेस में से किसी ने कुछ कहा? उन्होंने आंखें मूंद लीं हैं क्योंकि यह मेरी मस्जिद थी, उनकी नहीं.”

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि “प्रदेश में मुस्लिमों की 19 फीसदी आबादी होने के बावजूद उनका कोई लीडर नहीं है. उनमें से काई डिप्टी सीएम तक नहीं हुआ. मुस्लिमों को अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ाई लड़नी होगी. किसी भी राजनैतिक दल को मुस्लिमों की चिंता नहीं है. मुस्लिमों की जान की भी कोई कीमत नहीं है. मुस्लिम किसी राजनैतिक दल का कैदी नहीं है. वह अपना फैसला खुद कर सकता है. इसके लिए चुनाव में उसको एकजुट होकर वोट की ताकत दिखानी होगी. अपना नेतृत्व खुद बनाना होगा. मुस्लिमों को अपने बीच से डिप्टी सीएम बनाना होगा.”

Exit mobile version