मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई थोड़ी देर में ही शुरू होगी. अपने बेटे आर्यन खान को जमानत दिलवाने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान ने दिग्गज वकीलों की फौज उतार दी है.
खास बात यह है कि आज भारत सरकार के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी आर्यन खान की जमानत पर दलीलें पेश करते नजर आएंगे. मुकुल रोहतगी इससे पहले गुजरात दंगों में राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे थे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि शाहरुख के बेटे को बेल दी जानी चाहिए. इसके लिए वे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँच गये हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में आर्यन खान के पक्ष में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अलावा लॉ फर्म करंजावाला एंड कंपनी के वकील खड़े नजर आएंगे. इसके अलावा रूबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर, आनंदिनी फर्नांडीस, रुस्तम मुल्ला जैसे दिग्गज वकील भी आर्यन की ओर से एनसीबी की दलीलों को गलत साबित करेंगे.
Former Attorney General of India, Mukul Rohatgi arrives at Bombay High Court. He is appearing for Aryan Khan in his bail matter today in connection with drugs on a cruise ship case. pic.twitter.com/jF4rK9C7PE
— ANI (@ANI) October 26, 2021