ताजा हलचल

बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मुंबई क्रूज ड्रग्स छापेमारी मामले में पिछले 14 दिनों से मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. गिरफ्तारी के 14 दिनों बाद आज आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

इस दौरान भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी मौजूद रहेंगे. पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि, मैं आज बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान के जमानत मामले में पेश होऊंगा.

इससे पहले आर्यन की जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों पहले ही खारिज कर चुके हैं. विशेष अदालत द्वारा 20 अक्टूबर को उनकी याचिका खारिज करने के बाद वकील सतीश मानेशिंदे की कानूनी टीम ने मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया. इसके बाद अदालत 26 अक्टूबर यानी आज मामले की सुनवाई करने के लिए सहमत हुई.

Exit mobile version