ताजा हलचल

सिक्किम में शुरू हुआ सेना का बचाव अभियान, घायलों से मिले सिक्किम के सीएम

0

सिक्किम के नाथुला में बुधवार सुबह फिर से सेना ने हिमस्खलन वाली जगह पर बचाव अभियान शुरू किया। ताकि अगर कोई पर्यटक फंसा है तो उसे निकाला जा सके।
बता दे कि इस बीच, सात मृतकों की जानकारी मिली है, जिसमें छह वर्षीय बालक समेत सात लोगों की मंगलवार को हिमस्खलन में मौत हो गई थी, साथ ही तेरह अन्य घायल हैं।
हालांकि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एसटीएमएन अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। घायलों में सात को छुट्टी दे दी गई है जबकि छह का अभी भी उपचार चल रहा है।

बता दे कि गंगटोक के एसटीएमएन में मंगलवार को आए हिमस्खलन से सात पर्यटकों की मौत की सुचना प्राप्त हुई है, मृतकों में शिव लामिछाने, आशिका ढकाल और मुन्ना शाह श्रेष्ठा (नेपाल), बाल सिंह और रिव्या सिंह (उत्तर प्रदेश), सौरव राय चौधरी और प्रीतम माईती (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं

हालांकि सात घायलों को अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उनमें दिल्ली के पर्व गोयल और नेहल गोयल, लखनऊ यूपी के नीरज शर्मा, कोलकाता के पुतुल सिंह, राकेश सिंह, सुमित दास और तथागत राय चौधरी शामिल हैं। अभी छह नेपाल की गीता सापकोटा, ज्योति गुरुंग और रमेश खनाल, सिलिगुड़ी के पपल सरकार और रंजीत दास और कोलकाता के सुभ्राज्योति का इलाज चल रहा है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एसटीएमएन अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों को हर संभव मदद करने को कहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version