इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 का शेड्यूल जारी हो चूका है. गेट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 2 सितंबर से 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी gate.iitkgp.ac.in के जरिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं. परीक्षा सेंटर व अन्य डॉक्यूमेंट में बदलाव ,छात्र फीस देकर 12 नवंबर तक सकते हैं.
गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र तीन जनवरी 2022 को जारी होगा. और परीक्षा 5 से 6 फरवरी 2022 और 12 से 13 फरवरी 2022 को दो पाली में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगी. और परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को जारी कर दिया जाएगा.
इन सब के अलावा इस साल गेट 2022 में 2 नए विषय जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (जीई) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (एनएम) भी जोड़े गये हैं. इसी के साथ अब विषयों की कुल संख्या बढ़कर 27 से 29 हो गई है.