उत्‍तराखंड

देहरादून के अनुराग रमोला को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार,राष्ट्रपति कोविंद वर्चुअली करेंगे सम्मानित

0
देहरादून के अनुराग रमोला को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

देहरादून के अनुराग रमोला का चयन वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ है। अनुराग को चयन आर्ट एंड कल्चर श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है। अनुराग मूलरूप से टिहरी के प्रतापनगर के रहने वाले हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, हर साल अलग-अलग श्रेणी में विशिष्ट योग्यता रखने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करता है। पुरस्कार के तहत अनुराग को एक लाख रुपये,मेडल व सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अनुराग ने बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें वर्चुअल रूप से सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व 25 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी विजेताओं से वर्चुअल माध्यम से बात करेंगे। अनुराग के पिता चैत सिंह रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं।

देहरादून में केवी ओएनजीसी में कक्षा10 के छात्र अनुराग गत वर्ष दिल्ली में हुई परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब अनुराग ने पीएम को भी अपनी पेंटिंग दिखाई थी। जिसे मोदी ने सराहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version