ताजा हलचल

फ्रांस में मिला कोरोना का एक और नया वैरिएंट, अब तक मिले सभी वैरिएंट से है काफी अलग 

Advertisement

कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फ्रांस में एक और नए वैरिएंट की पहचान हुई है. नए वैरिएंट से दक्षिणी फ्रांस में 12 लोग संक्रमित भी मिले हैं. वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2.के रूप में की है. बता दें कि किसी भी वायरस की गंभीरता उसमें होने वाले म्यूटेशन के आधार पर तय की जाती है और कोरोना का जो नया वैरिएंट फ्रांस में मिला है, उसमें 46 म्यूटेशन देखे गए हैं.

इससे एक बात तो साफ है कि यह नया वैरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि यह कितना खतरनाक है, इसको लेकर अभी रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं.

बता दें कि कोरोना के इस नए वैरिएंट का पहला मामला नवंबर में सामने आया था, लेकिन दुनिया भर के वैज्ञानिकों का ध्यान इस पर अब गया है। दावा किया जा रहा है कि जो पहला व्यक्ति इस नए वैरिएंट से संक्रमित था, वह पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुका था.

Exit mobile version