विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को एक और सौगात दी. वीर भूमि महोबा में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया.
बताया जा रहा है कि यह परियोजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इससे किसानों को 59485 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई सुविधा का फायदा मिलेगा. साथ ही इस परियोजना के माध्यम से महोबा जिले में 200 लाख घन मीटर पीने का पानी भी उपलब्ध होगा.
बता दें कि आज 19 नवम्बर को महारानी लक्ष्मी बाई की 193 वीं जयंती भी है. ऐसे में लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर अर्जुन सहायक परियोजना को हरी झंड़ी दी गई है.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates 'Arjun Sahayak Project' in Mahoba pic.twitter.com/1U2G3AWBOT
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2021