ताजा हलचल

प्रियंका गांधी का एक और बड़ा ऐलान: यूपी में कांग्रेस सरकार बनने पर मुफ्त होगा 10 लाख तक का इलाज

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपने वादों और घोषणापत्रों के साथ वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा अगर उत्तर प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनती है तो कोई भी बीमारी हो कांग्रेस सरकार 10 लाख तक का सरकारी इलाज मुफ्त होगा.

इसका ऐलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर किया है. उन्होंने कहा कि “कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी.सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर ‘कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी’. “

Exit mobile version